Thursday 29th of January 2026 09:52:32 AM
HomeLatest Newsपलामू पुलिस ने टीएसपीसी के तीन सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के तीन सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के तीन सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र के नागद से उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से संगठन का नारा लिखे 18 पर्चे बरामद किये गये हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी संगठन के प्रचार के लिए कुछ लोग नागद गांव आये हुए हैं। जिेले के पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर सूचना के सत्यापन और छापेमारी के लिए मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार दल बल के साथ नागद गांव जा पहुंचे। जब पुलिस नागद स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास पहुंची तो तीन लोग वहां से भागने लगे। पुलिस जवानों ने दौड़ाकर तीनों धर दबोचा। जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से टीएसपीसी संगठन के नारे लिखे 18 पर्चे बरामद किये गये। पुलिसिया पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे लोग संगठन का प्रचार-प्रसार करते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वे लोग संगठन को पुलिस के आवागमन की सूचना देने, संगठन के सदस्यों को राशन पहुंचाने, उनके लिए पैसों की व्यवस्था करने, इलाज कराने, उग्रवादियों के मोबाइल घर पर रखकर चार्ज करने जैसे काम किया करते हैं्। जिन तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मनातू थाना क्षेत्र के बेटापत्थर निवासी विशेष मिस्त्री, नागद निवासी मछिन्द्र सिंह और तरहसी के गोइन्दी निवासी राजकुमार यादव शामिल हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments