Tuesday 2nd of December 2025 09:24:33 PM
HomeBreaking Newsपलामू पुलिस ने किया चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने किया चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने किया चार शातिर अपराधी गिरफ्तार
स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामलें का पुलिस ने किया उद्भेदन

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)। पलामू पुलिस ने गत चार अप्रैल को पांडु थाना क्षेत्र के लेदुका गांव स्थित बनवारी मोड़ के पास अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा एक स्वर्ण व्यवसायी से की गयी लूट की घटना का उदभेदन कर दिया है। इस सिलसिले में कांड में शामिल चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि स्वर्ण व्यवसायी की मोटरसाइकिल को अपराधियों ने पहले धक्का मारकर गिराया और फिर हथियार का भय दिखाकर सोने-चांदी के आभूषण लूट ली थी। उन्होंने बताया कि इस कांड के उदभेदन के लिए तकनीकी अनुसंधान किया गया और इस क्रम में पता चला कि रेहला थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी विरेन्द्र गोस्वामी की इस कांड में संलिप्तता है। विरेन्द्र गोस्वामी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और इसमें शामिल अपने सहयोगियों के नाम बताये। उसकी निशानदेही पर कांड में शामिल सतीश विश्वकर्मा, भरदुल गोस्वामी और अनिल राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सतीश विश्वकर्मा और भरदुल गोस्वामी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। सतीश विश्वकर्मा के खिलाफ रेहला, गढ़वा, रंका और पांडु थाने में नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि भरदुल गोस्वामी रेहला और पांडु थाने में चार मामले दर्ज हैं। अपराधियों के पास से एक बाइक, एक देसी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान में पांडु के थाना प्रभारी समीर तिर्की, रेहला थाना प्रभारी नेमधार रजक, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन गौरव, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार समेत पांुड और रेहला थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments