मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)ः पुलिस की सक्रियता के कारण आज शहर के बैरिया चैक स्थित एटीएम में होनेवाली धोखाधड़ी टल गया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति एटीएम के अंदर पैसा की निकासी कर रहा था। इसी दौरान तीन बदमाशों ने उससे रुपए छीनने का प्रयास किया। नाबालिग द्वारा शोर मचाने पर वहां काफी संख्या में भीड़ जुट गई। इसी बीच मामले की जानकारी टीओपी थ्री के प्रभारी अभिमन्यु सिंह को दी गई। बिना देर किये कुछ क्षण में टीओपी प्रभारी श्री सिंह के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम को घेर लिया। इस बीच वहां काफी भीड़ जमा हो गई। जिसका फायदा उठाकर अपराधी पैदल भाग निकले। लेकिन इस बीच उनका फोर्ड इंडिया का चारपहिया वाहन(बीआर01डीएस8420) वहीं रह गया। बाद में पुलिस ने वाहन की जांच की। जांच के दौरान पुलिस को उक्त चारपहिया वाहन से तीन बैंक का एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल(दो एंड्रायड व एक कीपैड), पांच पिट्ठू बैग व अन्य दस्तावेज मिले हैं। इस बीच, टीओपी थ्री के प्रभारी अभिमन्यु सिंह ने वाहन के नंबर के आधार पर व मोबाइल से अन्य जगहों पर जांच की। इसमें वाहन शिवराज कुमार पिता सुधीर सिंह व कागजात में मोबाइल नंबर 9232323223 दर्ज मिला। उन्होंने अपराधियों के मोबाइल नंबर की भी जांच करवाई जिसमें अधिकांश नंबर गया व पटना का पाया गया। श्री सिंह ने बताया कि एक बड़ी घटना टल गई है और बरामद वाहन व मोबाइल ऐसे हथियार हैं जिसके आधार पर पुलिस शीघ्र उन अपराधियों के पास पहुंच जायेगी। उन्होने बताया कि जांच के बाद कई राज खुल सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों की तैयारी को देखने से लगता है कि यह एक बड़ा गिरोह हो सकता है। पुलिस एटीएम व आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। बताया जाता है कि उक्त घटना बैरिया स्थित सूजी फैक्ट्री के पास निवासी प्रदीप प्रसाद के नाबालिग पुत्र अमन कुमार गुप्ता के साथ घटी है।
बिहार का एटीएम लूटकांड का गिरोह पहुंचा पलामू कार, तीन मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड समेत कई कागजात भी बरामद
RELATED ARTICLES