इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपने पहले स्वदेशी इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसे चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया। हालांकि, इस ऐतिहासिक पल पर खुशी के साथ सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे “देश के लिए गर्व का पल” बताते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सैटेलाइट की तस्वीरें साझा कीं। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे पानी के टैंकर से तुलना करते हुए मीम्स और चुटकुलों की बौछार कर दी।
एक यूजर ने लिखा, “हेलो शहबाज भाई, मोटर बंद कर दो। अब भर गया, पानी पूरा पड़ोस तक आ रहा है।” वहीं, कुछ यूजर्स ने पानी की टंकी की तस्वीरें पोस्ट कर सैटेलाइट के डिजाइन पर सवाल खड़े किए।
इसके बावजूद, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने इस लॉन्च को पाकिस्तान की प्रगति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। EO-1 सैटेलाइट से आपदा प्रबंधन, कृषि निगरानी और शहरी नियोजन जैसे क्षेत्रों में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है।
SUPARCO के नेतृत्व में बने इस सैटेलाइट ने पाकिस्तान के अंतरिक्ष विज्ञान में नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर मीम्स का दौर जारी है, लेकिन पाकिस्तान ने अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में यह एक बड़ी छलांग मानी जा रही है।