पाकिस्तान ने भारतियों के लिए वीज़ा सस्पेंड कर दिए।
वाह भई! जैसे हर सुबह भारतीय उठते ही कहते हों, “चलो यार इस बार छुट्टियाँ आतंकिस्तान में मनाते हैं!”
सच में, एक ऐसा देश जहां आतंकी खुलेआम घूमते हैं, सेना खुद आतंकियों की गाइड बनती है, और जिसे पूरी दुनिया FATF की ग्रे लिस्ट में घुमा चुकी है — वहां वीजा कौन मांग रहा था?
हमें वीज़ा चाहिए पाकिस्तान का?
भाई, हम तो स्विट्ज़रलैंड जाते हैं, मालदीव घूमते हैं, और कश्मीर जैसी जन्नत हमारे अपने देश में है।
तुम्हारे लाहौर या कराची में न बिजली ढंग की होती है, न शांति।
और ऊपर से हिंदू-विरोधी नफरत और जेहादी मानसिकता फ्री में मिलती है।
पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद कर दिया, ट्रेड सस्पेंड किया, और इंडियन डिप्लोमेट्स निकाल दिए —
मतलब खुद जलकर राख हो रहे हो, और हमें धुआँ दिखा रहे हो!
सच्चाई ये है:
ना हमें तुम्हारे वीज़ा की जरूरत है, ना तुम्हारे झूठे भाईचारे की।
जो मुल्क खुद को ही बचा नहीं पा रहा, वो हमें रोककर क्या ही हासिल कर लेगा?
पाकिस्तान, तुम जितना दूर रहो, उतना ही अच्छा है — तुम हो ही Toxic!