इस्लामाबाद: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने वर्तमान ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया है।
लेफ्टिनेंट जनरल मलिक फिलहाल इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं और अब वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। यह पहली बार है जब कोई मौजूदा ISI प्रमुख को NSA की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरकारी अधिसूचना के अनुसार, “लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक HI (M), DG (I), को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।”
उनकी यह नियुक्ति 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच हुई है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी।
अक्टूबर 2024 में मलिक को ISI प्रमुख नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे बलूचिस्तान में इन्फैंट्री डिवीजन और वज़ीरिस्तान में इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं। वे नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (NDU) में प्रमुख प्रशिक्षक और क्वेटा स्थित कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में प्रशिक्षक भी रह चुके हैं।
उन्हें अपने कोर्स में ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया था। वे फोर्ट लीवनवर्थ और रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज़ से स्नातक हैं। उन्होंने सेना में विभिन्न नेतृत्व पदों पर कार्य करते हुए समृद्ध अनुभव अर्जित किया है।
पाकिस्तान में NSA का पद अप्रैल 2022 से रिक्त पड़ा था, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार को हटाया गया था। उस समय डॉ. मोईद यूसुफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर कार्यरत थे।