Saturday 13th of September 2025 06:08:37 PM
Homebeggar pakistanपाक विदेश मंत्री इशाक डार ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात...

पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई

बीजिंग: पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने मंगलवार को बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और पाकिस्तान-चीन के “हर मौसम के रणनीतिक सहयोगी संबंधों” को और गहरा करने की बात कही।

यह बैठक शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले आयोजित की गई, जिसमें सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। डार ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी नेतृत्व, सरकार और जनता की ओर से राष्ट्रपति शी को गर्मजोशी भरे अभिवादन दिए।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,

“हम ‘लौह-बंधुत्व’ और हर मौसम की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा साझा क्षेत्रीय लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

🤝 रूस, ईरान, कजाखस्तान और अन्य देशों से बैठक

इशाक डार ने SCO सम्मेलन के मौके पर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की। दोनों पक्षों ने व्यापार, ऊर्जा, कृषि और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई। डार ने लावरोव को पाकिस्तान आने का निमंत्रण भी दोहराया।

उन्होंने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची से भी मुलाकात की और हालिया इज़रायली आक्रामकता के बाद की क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की। डार ने कहा कि पाकिस्तान, ईरान की जनता और सरकार के साथ एकजुटता में खड़ा है और क्षेत्रीय शांति के लिए संवाद व कूटनीति को ही एकमात्र समाधान मानता है।

इसके अतिरिक्त, डार ने कजाख विदेश मंत्री मुरात नुर्तलेउ से भी मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

🌍 SCO सम्मेलन में भागीदारी

SCO में अब 10 सदस्य देश शामिल हैं: चीन, रूस, भारत, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस। इस वर्ष SCO की अध्यक्षता चीन के पास है।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रतिनिधिमंडलों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।

डार ने SCO परिषद की बैठक के लिए तिआनजिन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस के अपने समकक्षों से अलग-अलग मुलाकातें कीं और आपसी हितों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

उन्होंने कहा:

“वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय में क्षेत्रीय समझ और सहयोग को मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान हमेशा सकारात्मक होता है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon