जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की एक टीम बुधवार को घटनास्थल का दौरा करेगी। यह हमला उस समय हुआ है जब अमरनाथ यात्रा शुरू होने में कुछ ही महीने बचे हैं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया, ताकि घाटी में डर और अस्थिरता का माहौल बनाया जा सके।
सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस की भारत यात्रा के दौरान किया गया, ताकि अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया जा सके। इस हमले में एक भारतीय नौसेना अधिकारी, एक खुफिया ब्यूरो अधिकारी और दो विदेशी नागरिकों सहित कुल 26 लोगों की मौत हो गई।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, लेकिन यह हमला राज्य की पर्यटन और सामान्य स्थिति की छवि को खराब करने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।