ढाका: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस ने बुधवार को कड़ी निंदा की, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई। यूनुस ने इसे एक ‘जघन्य कृत्य’ बताते हुए आतंकवाद के खिलाफ अपने ‘अडिग’ रुख को दोहराया।
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए यूनुस ने लिखा,
“एक्सलेंसी, कृपया कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें। हम इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ बांग्लादेश की अडिग स्थिति को दोहराना चाहता हूँ।”
हालाँकि, यह बयान तब आया है जब खुद मुहम्मद यूनुस और उनकी अंतरिम सरकार पर बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध नफरत और कट्टरता फैलाने के आरोप लग चुके हैं। देश के भीतर धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर यूनुस का मौन रवैया और उनके खुद के भड़काऊ बयान कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं।
मंगलवार दोपहर को हुए इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद से घाटी में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निंदा की जा रही है।
बांग्लादेश की सरकार की तरफ से आया यह बयान निश्चित तौर पर दिखावे से कम नहीं लग रहा है, खासकर जब अपने ही देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एक गंभीर प्रश्न बनी हुई है।