Wednesday 16th of July 2025 12:57:47 PM
HomeBreaking Newsदुमका

दुमका

ओवरलोडेड ट्रक नहीं संभाल पाया ड्राइवर
ओवरलोडेड ट्रक नहीं संभाल पाया ड्राइवर

दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर रामगढ प्रखंड एंव हंसडीहा थाना क्षेत्र के खसिया गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया|

मिली जानकारी के ट्रक (बी आर 091ए 5424) जोकि गोपीकंदर से गिट्टी लोड कर बेगूसराय ( बिहार) जा रहा था| ट्रक में क्षमता से अधिक गिट्टी लोड था तथा ट्रक की गति अत्याधिक रहने के कारण रोड में बने स्पीड ब्रेकर के पास ब्रेक नहीं लगा, और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसमे चालक और उप चालक बाल-बाल बचे ।

चालक का नाम बिट्टू कुमार है जो कि शेरपुर बेगूसराय का रहने वाला है, को मामूली सी चोट आई है तथा उप चालक प्रह्लाद कुमार जो बेगूसराय (बिहार) के रहने वाले है को पैर में गंभीर चोट आई है|

घटना की जानकारी हंसडीहा थाना को मिली ।  हंसडीहा थाना से एएसआई खेरवार दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा उप चालक को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गए हंसडीहा पुलिस पड़ताल में जुट गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments