Tuesday 16th \2024f April 2024 01:49:40 PM
HomeBreaking Newsहमारा राज्य भले ही बंटा है, लेकिन दिल नहीं

हमारा राज्य भले ही बंटा है, लेकिन दिल नहीं

राजधानी के बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन् करते तेजस्वी यादव
राजधानी के बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन् करते तेजस्वी यादव

झारखंड संघर्षों की ज़मीन है। यहाँ के मिनरल और संसाधनों से देश आगे बढ़ता है। जितना झारखंड देश को देता है उतना केंद्रीय सरकार झारखंड को वापस नहीं लौटाती। हमने बिहार और झारखंड को देश में अव्वल प्रदेश बनाना है।जब तक पुराना बिहार यानि बिहार, झारखंड व ओड़िशा आगे नहीं बढ़ेगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा। यह कड़वी सच्चाई है। हमें समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम पायदान पर खड़े ग़रीबों के घरों और जीवन में विकास तथा समृद्धि की रोशनी फैलानी है। ये बातें तेजस्वी यादव ने अपने रांची के दौरे के दौरान कही ।

‘राज्य भले बंटा लेकिन दिल नहीं’

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा राज्य भले ही बंट गया हो, लेकिन दिल नहीं बंटा है। उन्होने कहा कि जबतक पुराने अखंड बिहार को पूरी तरह विकसित नहीं कर देते हम चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होने कहा कि झारखण्ड की हेमंत सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। गरीब से गरीब व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना ही असली राजनीति है । पत्रकारों के सवाल पर तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि झारखण्ड सरकार को गिराने की भाजपा की कोई भी कोशिश कभी सफल नहीं होगी ।

अपने संगठन का विस्तार करना सभी दलों का अधिकार- मिथिलेश ठाकुर

रांची स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय के अंदर दाखिल होते तेजस्वी यादव
रांची स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय के अंदर दाखिल होते तेजस्वी यादव

झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उभरते हुए युवा नेता तेजस्वी का झारखण्ड की धरती पर स्वागत है । मंत्री ने कहा कि तेजस्वी ने अकेले दम पर बिहार में ऐसी छाप छोड़ी है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है । साथ ही कहा कि गठबंधन में जो भी लोग हैं, सभी लोगों को समान रुप से देखा जाता है । मिथिलेश ठाकुर ने आगे कहा कि प्रदेश में आज राजद के सिर्फ एक विधायक जीत कर आए हैं, बावजूद इसके सम्मान के साथ उन्हें मंत्री पद दिया गया है । उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में सभी लोगों का सम्मान है और सभी लोगों को अधिकार है कि वह अपने संगठन का विस्तार करें ।

उम्मीद है तेजस्वी भोजपुरी-मगही विवाद पर बोलेंगे- दीपक प्रकाश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने तेजस्वी यादव के रांची दौरे पर कहा कि उम्मीद है कि तेजस्वी यादव झारखण्ड सरकार के हालिया बयानों और फैसलों पर जरूर बोलेंगे। उन्हें बताना चाहिए कि हेमन्त सोरेन ने भोजपुरी-मगही को लेकर जो बयान दिया है, उससे तेजस्वी यादव सहमत हैं या नहीं ? तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि वो झारखण्ड सरकार की नियोजन नीति से सहमत हैं या नहीं ? तेजस्वी यादव को यह भी दवाब देना चाहिए कि हेमन्त सरकार जो आदिवासी बनाम अन्य के बीच झगड़ा लगाने का कार्ड खेल रही है, क्या वो उससे सहमत हैं ?

राजद का झारखण्ड में कोई वजूद नहीं- भाजपा

तेजस्वी दौरे पर झारखण्ड भाजपा ने कहा कि झारखण्ड गठन के पहले से लेकर अब तक आरजेडी का यहां कोई वजूद नहीं है और न आने वाले समय में होने वाला है . भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार का जो नियोजन नीति है उस पर भी तेजस्वी यादव को बोलना चाहिए । उनको बताना चाहिए सरकार के नियोजन नीति से सहमत हैं या असहमत हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments