Tuesday 16th of September 2025 05:37:53 AM
HomeBreaking Newsसावडीह गांव के किसान कर रहे है ऑर्गेनिक खेती

सावडीह गांव के किसान कर रहे है ऑर्गेनिक खेती

सोनाहातू :- प्रखंड पूर्वी क्षेत्र के सावडीह (बाँधडीह) गांव के पास बंजर भूमि में युवको ने ऑर्गेनिक खेती प्रारंभ कर किसानों के लिये मिसाल पेश कर रहे है। गांव के 6 एकड़ बंजर भूमि को सुरेश महतो व सुधीर महतो ने मिलकर खेती लायक बनाया। जमीन तैयार होने के बाद पूरे 6 एकड़ जमीन में करेला, नन्हूवा, झींगा और तरबूज के बीज डाल दिये है।

युवको के इस ऑर्गेनिक खेती में कृषि विशेषज्ञ जेम्स व विकास महतो का सहयोग मिल रहा है। विधायक सुदेश महतो ने खेती को प्रोसाहित करने के लिये एग्री टू इको परियोजना चलाया है। परियोजना में किसानों को बिजली,पानी ड्रिप बोरिंग,बीज आदि की व्यवस्था कराया। इस परियोजना के प्रभावित होकर कई युवक समूह बना कर खेती करने की ओर अग्रसर है। आनेवाले समय मे आत्म निर्भर बनने में एग्री टु इको परियोजना युवको के लिए वरदान साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon