झारखंड परिवहन विभाग ने एक बार फिर सख्त हिदायत दी है कि ई-पास की सख्ती से जांच करें । परिवहन आयुक्त किरण कुमारी पासी ने नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । निर्गत आदेश के अनुसार दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाले सभी यात्रियों को झारखंड ई-पास पोर्टल में निबंधन भी कराना होगा । झारखंड आने के बाद सात दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा ।
सभी चेकपोस्ट पर रखें कड़ी निगरानी
परिवहन विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, जिला परिवहन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभाग के द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन करायें । चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है । मालूम हो कि हाल के दिनों में ये शिकायत मिली थी कि अंतर जिला चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच में सुस्ती बरती जा रही है। इसके बाद परिवहन विभाग ने नये सिरे से आदेश जारी किए हैं ।
24 जून तक बसों के परिचालन पर भी है रोक
परिवहन विभाग में सभी तरह के अंतराराजीय तथा एक जिला से दूसरे जिला जाने वाली बस सेवा को भी 24 जून की तिथि तक प्रतिबंधित कर दिया है । सभी बस संचालकों, जिला परिवहन कार्यालयों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है ।