Wednesday 22nd of October 2025 11:02:54 AM
HomeBreaking Newsबीआईटी सिंदरी को ऑटोनॉमस बनाने का विरोध, जल्द ही सीएम से बात...

बीआईटी सिंदरी को ऑटोनॉमस बनाने का विरोध, जल्द ही सीएम से बात करेगी कांग्रेस

BIT सिंदरी को ऑटोनॉमस बनाने का वहां के प्रोफेसर कर रहे हैं विरोध
BIT सिंदरी को ऑटोनॉमस बनाने का वहां के प्रोफेसर कर रहे हैं विरोध

बोकारो । बीआईटी सिंदरी को ऑटोनॉमस बनाने का विरोध शुरू हो गया है । बीआईटी सिंदरी के सभी प्रोफेसरों ने शिक्षक दिवस के दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से परिसदन में मिलकर बीआईटी सिंदरी को बचाने की अपील की है। सबसे पहले राजेश ठाकुर ने उनसे मुलाकात करने आए सभी प्रोफेसरों को शिक्षक दिवस के मौके पर गुलाब फूल भेंट कर उनका सम्मान किया।

झारखंड की धरोहर है बीआईटी सिंदरी, इसे प्राइवेट हाथों में नहीं जाने देंगे

राजेश ठाकुर से बीआईटी के प्रोफेसरों ने कहा कि बीआईटी सिंदरी गरीब छात्रों के लिए वरदान है, लेकिन पूर्व की रघुवर सरकार के समय से इसे ऑटोनॉमस बॉडी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर वर्तमान सरकार में भी अधिकारी इस पर पहल करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इस झारखंड की धरोहर को बचाने की जरूरत है। प्रोफेसरों ने बताया है कि प्रत्येक सेमेस्टर में 50 गरीब बच्चों का मेरिट के आधार पर बीआईटी सिंदरी में दाखिला लिया जाता है जो बच्चे कम खर्चे पर बीआईटी में पढ़ने का काम करते हैं ऐसे में सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए ताकि गरीब बच्चों के साथ झारखंड का भी कल्याण हो सके।

कांग्रेस पार्टी जल्द ही सीएम हेमंत सोरेन से इसपर बात करेगी

सभी प्रोफेसरों की बात सुनने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीआईटी सिंदरी बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की सोच का एक बहुत बड़ा परिणाम है। ऐसे में उनके सपनों को हम किसी कीमत पर टूटने नहीं देंगे। भाजपा की सरकार ने जिस प्रकार से बीआईटी सिंदरी को ऑटोनॉमस बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी, उसे हम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अविलंब स्थगित करने का काम करेंगे ।

बेलगाम अधिकारी बीआईटी सिंदरी को बर्बाद कर देना चाहते हैं- राजेश ठाकुर

उन्होंने कहा कि बीआईटी सिंदरी गरीब छात्र-छात्राओं के लिए एक उम्मीद की किरण है। ऐसे में बेलगाम अधिकारी इस तरह की हरकत कर बीआईटी सिंदरी को बर्बाद करना चाहते हैं। जिसे हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मिलने वालों में प्रफुल्ल शर्मा, अध्यक्ष बीआईटी, सिंदरी टीचर एसोसिएशन,अमर प्रकाश सिन्हा सचिव बीआईटी सिंदरी टीचर एसोसिएशन, कृष्ण मुरारी चितरंजन शर्मा इम्तियाज अहमद सहित टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments