Friday 22nd of November 2024 04:25:20 AM
HomeBreaking Newsलॉकडाउन में ट्रक में डोडा किया जा रहा था लोड,पहुंच गई पुलिस

लॉकडाउन में ट्रक में डोडा किया जा रहा था लोड,पहुंच गई पुलिस

चतरा के जंगल में 100 बोरा डोडा किसका है?
जंगल में 100 बोरा डोडा किसका है ?

सिमरिया/गीतांजलि:-कोरोना के कहर के बीच अफीम तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।हंटरगंज के वशिष्ठ नगर पुलिस को एक बार फिर अफीम तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे एक सौ बोरा वजन करीब 20 क्विंटल डोडा जप्त किया है। जप्त डोडा को दूसरे राज्य में ले जाने के लिए रक्सी जंगल में एक मिनी ट्रक पर लोड किया जा रहा था। जिसकी सूचना एसपी ऋषभ झा को मिली। सूचना पाने के बाद एसपी ने वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह को कार्रवाई का आदेश दिया। एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह और एसआई विनोद कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ कार्रवाई कर रात करीब डेढ़ बजे एक सौ बोरा डोडा लदे मिनी ट्रक को जप्त कर लिया। साथ ही डोडा लोड कर रहे रकसी गांव के चंद्र भूईया को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जंगल से बरामद डोडा
जंगल से बरामद डोडा

पुलिस को नजदीक आते देख ट्रक में डोडा लोड करवा रहे तस्कर और लोड कर रहे दर्जनों लोग भागने में सफल रहे। पुलिस के इस कार्रवाई से अफीम तस्करों को बड़ा झटका लगा है। गिरफ्तार चालक सह तस्कर से पुलिस को अफीम तस्करी के नेटवर्क से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसपर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

अफीम तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

स्थानीय और अंतरराजिय अफीम तस्कर नेटवर्क से जुड़े लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। चिन्हित तस्करों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। पुलिस को रस्सी जंगल की ओर आने की सूचना न मिल जाए। इसके लिए पुलिस सिविल ड्रेस में अलग-अलग रास्तों से रक्सी जंगल पहुंची और कार्रवाई को सफलतापूर्वक पूरा किया। पुलिस ने तस्करों के सूचना तंत्र को चकमा देकर इतने बड़े कार्रवाई को अंजाम दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments