Thursday 21st of November 2024 08:01:40 PM
HomeBreaking Newsऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत कोडरमा रेलवे स्टेशन से 02 बच्चो को...

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत कोडरमा रेलवे स्टेशन से 02 बच्चो को रेस्क्यू कर परियोजना समन्वयक कोडरमा को गया सौंपा 

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत कोडरमा रेलवे स्टेशन से 02 बच्चो को रेस्क्यू कर परियोजना समन्वयक कोडरमा को गया सौंपा

कोडरमा :-  प्लेटफार्म डयूटी में तैनात प्रधान आरक्षी विमल कुमार गुप्ता तथा आरक्षी  ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं० 04/05 पर गश्ती कर रहे थे। गश्ती के दौरान समय करीब 20:30 बजे प्लेटफार्म सं० 04 पर स्थित न्यू ओवर ब्रिज के पास दो बच्चों को गुमशुम अवस्था में बैठे देखा गया। आस पास बैठे यात्रियों से दोनो बच्चों के बारे पूछताछ किया गया तो किसी ने भी अपना दावा पेश नही किया। दोनो बच्चों से वाकायदा पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम व पता क्रमशः (1) निव कुमार, पिता- संतोष तिवारी, उम्र करीब 06 वर्ष तथा (2) नक्ष्य कुमार, उम्र- 04 वर्ष, पिता- संतोष तिवारी एवं सा०- ताराटांड़, थाना- तिलैया, जिला- कोडरमा बताये । जिन्हे समझा बुझा कर सुरक्षित रेसुब पोस्ट कोडरमा पर लाया गया तथा इसकी सूचना निरीक्षक प्रभारी कोडरमा व जिला बाल संरक्षण इकाई कोडरमा को मोबाईल द्वारा फोन कर दोनों बच्चों को अच्छे देख-भाल  तथा उसके परिवार वालों को सौपने हेतु अपने साथ ले जाने का आग्रह किया गया। कुछ देर के उपरांत परियोजना समन्वयक कोडरमा के सदस्य विकाश कुमार रेसुब पोस्ट कोडरमा पर उपस्थित हुये, जिन्हे उक्त दोनों बच्चों के उपस्थापन हेतु सही-सलामत सुपुर्द कर दिया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments