
उज्जवल दुनिया संवाददाता
हजारीबाग। जिले के पदमा स्थित सरैया में रेलवे टिकट ब्लैक करनेवाला विकास केशरी का कारनामा पकड़ा गया। रेलवे पुलिस ने छापेमारी में उसके घर से कई टिकट और कंप्यूटर के साथ अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया है।
पदमा थाना प्रभारी ने बताया कि विकास केशरी के घर से रेलवे पुलिस कंप्यूटर का मॉनिटर और सिस्टम खंगालने के लिए ले गई है। बताया जाता है कि काफी दिनों से अवैध तरीके से रेलवे का टिकट ब्लैक किया जा रहा था। रेलवे के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो टीम गठित कर आरोपी के घर छापेमारी की गई।

