झारखंड में मंत्रिमंडल में बदलाव की आहट है। सूत्रों की माने तो हेमंत सरकार के मंत्रीमंडल में कांग्रेस कोटे से एक बदलाव होने जा रहा है। कांग्रेस के एक मंत्री हटेंगे और किसी दूसरे कांग्रेस विधायक को मंत्री बनने का मौका मिलेगा। नये बनने वाले मंत्री के घर अभी से खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
कोई आदिवासी क्रिश्चियन विधायक के मंत्री बनने की उम्मीद
कांग्रेस के सूत्रों की माने तो पहले किसी महिला को मंत्री बनने की चर्चा थी। महिला मंत्री की रेस में दीपिका पांडे सिंह ने अपनी तरफ से जोर भी लगाया । लेकिन दीपिका पांडे सिंह को उत्तराखंड का प्रभारी बनाने के बाद ये संभावना लगभग खत्म हो गई। इसके बाद किसी आदिवासी ईसाई को मंत्री बनाने की चर्चा शुरु हुई।
रामेश्वर उरावं को दिल्ली बुलाया गया
मंत्री के नाम को लेकर रामेश्वर उरावं अंतिम दौर की बात करने के लिए दिल्ली गये हैं। कांग्रेस के अंदर चर्चा चल रही थी कि अगर समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देना है तो फिर दो मंत्री जनरल कैटेगरी से कैसे हैं। अब अगर किसी ईसाई को मंत्री बनाया गया तो कांग्रेस से एक सदान, एक मुसलमान, एक सरना और एक आदिवासी मंत्री होंगे ।