Thursday 18th \2024f April 2024 03:54:27 AM
HomeLatest Newsखेल दिवस के उपलक्ष में क्रीड़ा भारती पलामू के द्वारा एकदिवसीय फुटबॉल...

खेल दिवस के उपलक्ष में क्रीड़ा भारती पलामू के द्वारा एकदिवसीय फुटबॉल मैच आयोजित

खेल दिवस के उपलक्ष में क्रीड़ा भारती पलामू के द्वारा एकदिवसीय फुटबॉल मैच आयोजित
पत्रकार एकादश ने शून्य के मुकाबले एक गोल से मैच को अपने नाम किया

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)। बिरसानगर शाहपुर स्थित सहोदय विद्यालय में खेल दिवस के उपलक्ष में क्रीड़ा भारती पलामू के तत्वधान में पत्रकार एकादश एवं शिक्षक एकादश के बीच एक दिवसीय मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच के मुख्य अतिथि पलामू के समाजसेवी सोनू सिंह नामधारी तथा पलामू क्रीडा भारती के संयोजक सह पलामू प्रभारी श्याम बाबू, सचिव सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। अतिथियों ने खेल दिवस एवं भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के विषय में प्रकाश डालते हुए कहां की आज की खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि सोनू सिंह नामधारी ने कहा कि पलामू में खेल की असीम संभावनाएं हैं बस खिलाड़ियों को उपयुक्त अवसर मिलना बाकी रह गया है। मौके पर श्याम बाबू ने कहा कि क्रीड़ा भारती पलामू के प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में उपयुक्त प्लेटफार्म प्रदान करेगी। मौके पर हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार सतीश सुमन ने पत्रकारों को खेल के क्षेत्र में भी अच्छे प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पत्रकार सभी क्षेत्रों में आज अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा रहे हैं। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए अतिथियों ने फुटबॉल को किक करके मैच प्रारंभ किया गया। पत्रकार एकादश के कप्तान प्रभात खबर के पत्रकार शेखर सिंह ने टॉस जीता। पलामू शिक्षक कप्तान शिक्षाविद राहुल चतुर्वेदी ने साइड लेने का फैसला लिया।

30 मिनट के हाफ चांस तक दोनों ही टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। दोनों ही तरफ से गोल करने के कई मौके बने परंतु कोई टीम बढ़त बनाने में सफल नहीं हो सकी। मध्याह्न के बाद दोनों ही टीमें कुछ खिलाड़ियों में परिवर्तन करते हुए एक बेहतर रणनीति के साथ मैदान में उतरी। पत्रकार एकादश के तरफ से उज्जवल दुनिया न्यूजपेपर के ब्यूरो प्रमुख नंद किशोर भारती, संवाददाता आफताब आलम उत्कल मेल के ब्यूरो प्रमुख अजीत पाठक, भास्कर के संवाददाता धर्मेंद्र जायसवाल एवं पत्रकार एकादश के कप्तान शेखर सिंह ने मध्यान्ह के बाद काफी आक्रमक खेल खेलते हुए मध्यान्ह के लगभग 10 मिनट के बाद ही मैदानी गोल दागकर पलामू शिक्षक एकादश को सकते में डाल दिया। शिक्षकों की तरफ से ऑक्सब्रिज स्टार के निदेशक कप्तान राहुल चतुर्वेदी, डिवाइन एकेडमी के निदेशक एसपी दुबे, एस एल ए स्कूल के निदेशक मुकेश अग्रवाल तथा ओरिएंट स्कूल के प्राचार्य धीरज मेहता ने ऑफेंसिव गेम खेलते हुए गोल करने की कई मौके बनाए परंतु अंततः सफल नहीं हो सके। पत्रकार एकादश ने एक गोल की बढ़त बनाने के बाद शिक्षक एकादश पर अपना दबदबा बनाए रखी और अंत तक एक गोल की बढ़त के साथ मैच अपने नाम करने में सफल होगई। शिक्षक एकादश ने भी पूरे जोशो खरोश के साथ अपना प्रतिभा को साबित की परंतु अपने एक गोल की हार से अपने आप को नहीं बचा सकी। अंत में मैच के विजेता पत्रकार एकादश को विनिंग कप तथा उपविजेता को रनर कप देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पत्रकार एकादश के तरफ से थर्ड आई ऑफ झारखंड के संपादक दिलीप कुमार, पत्रकार संजीत यादव, धर्मेंद्र जायसवाल, अजीत पाठक, अनिल चैधरी, शमशेर आलम, छोटू तथा शिक्षक एकादश की तरफ से आरएन सिंह, खेल शिक्षक सनत चटर्जी, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, कौशल कुमार सहोदय विद्यालय के प्राचार्य आदि लोग उपस्थित थे। रैफरी के रूप में मुख्य रूप से दीपेंद्र कुमार सिंह थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments