मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया): चैनपुर थाना क्षेत्र के वन विभाग के चेकनाका के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक मुर्गा व्यवसायी से डेढ़ लाख की छिनतई हो गयी।
बाइक सवार दो अपराधियों ने टीवीएस को ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में भुक्तभोगी मुर्गा व्यवसायी ने चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है ।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।जानकारी के अनुसार चैनपुर के डुमरी निवासी मुर्गा व्यवसायी मोइन अंसारी चैनपुर थाना के समीप मुर्गा की दुकान चलाते हैं। सोमवार की दोपहर में उन्होंने मेदिनीनगर में एसबीआई की मेन शाखा से 2 लाख रुपये निकाले थे। डेढ़ लाख रुपये झोला में रखा था, जबकि 50 हजार रुपये पैकेट में रख कर बैंक से निकले थे। बैंक से रुपये निकालने के बाद मोइन अंसारी अपने गांव के ही कृष्णा पाल के साथ टीवीएस से लौट रहे थे।
दोपहर करीब 12 बजे के आस पास मेदिनीनगर-चैनपुर मुख्य पथ पर चैनपुर वन विभाग के चेकनाका के समीप मोइन टीवीएस से पहुंचे ही थे कि पीछे से आए एक बाइक पर दो लुटेरों ने रूपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मोइन और उसके साथी कृष्णा कुछ समझ पाते, तबतब बाइक सवार लुटेरे वहां से से काफी आगे भाग निकले।
अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक सवार मोइन अंसारी का पीछा करते हुए आ रहे होंगे। संभवतः बैंक से ही उनकी रेकी कर रखी होगी। चैनपुर वन विभाग के चेकनाका के समीप सड़क की स्थिति काफी खराब है। साथ ही सड़क में चढ़ाई भी पड़ता है। ऐसे में लुटरों को यहां बढ़िया मौका मिला और उन्होंने घटना को अंजाम दिया।रूपये से भरा बैग झपटने के बाद लुटेरे चैनपुर की ओर भाग निकले।
चैनपुर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है। डुमरी निवासी मोइन अंसारी मुर्गा की दुकान चलाते हैं। उनसे 1.5 लाख की छिनतई हुई है। बैंक से लेकर घटनास्थल तक की गतिविधि की जानकारी ली जा रही है, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।