गाल्होबार हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गाल्होबार में 3 अगस्त को 45 वर्षीय सफीरउद्दीन उर्फ गुड्डा की नृशंस हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था। गुड्डा की हत्या गोली मारकर और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी।
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया। एसआईटी ने घटना की जांच शुरू की और रविवार को हत्या के एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम तौहीद अंसारी उर्फ वाहिद है, जो गाल्होबार का निवासी है। उसे थाना कांड संख्या 133/24 दिनांक 4 अगस्त 2024 धारा 103(1)|3(5)|बीएनएस एवं धारा 25 (1-ब) अ 27 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने दो अन्य मामलों में भी गिरफ्तारी की। कांड संख्या 138/24 दिनांक 10 अगस्त 2024 धारा 127(1)|127(2)|115(2)|117(2)|109|351|352|117(4) बीएनएस के अभियुक्त राजेश सोरेन को गिरफ्तार किया गया है। वह उच्चाघाना टोला कर्मागढ़ा का निवासी है। इसके अलावा, कांड संख्या 139/24 दिनांक 10 अगस्त 2024 धारा 127(1)/115(2)/117(2)/109/352/117(4) बीएनएस के आरोपी मुकेश महतो, जो सारुकुदर का निवासी है, को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस ने मामले की तेजी से जांच जारी रखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की पुष्टि की है। इस घटना से प्रभावित परिवार और क्षेत्रवासियों को न्याय की उम्मीद है, और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी मेहनत की जाएगी।