विधायक भूषण बाड़ा ने विस सत्र और मानसून सत्र में भी कोल्ड स्टोरेज के लिए रखी थी मांग
सिमडेगा : सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के पहल पर सिमडेगा में जिले का पहला कोल्ड स्टोरेज बनेगा। इसके लिए सरकार ने राशि भी आवंटन कर दी है एवं सूबे के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा विधायक विक्सल कोंगाडी एवं विधायक भूषण बाड़ा की उपस्थिति में निर्माण कार्य का शिलान्यास कर चुके हैं।
सरकार द्वारा विधायक के आग्रह पर जिले में कोल्ड स्टोरेज बनाने पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है। विधायक ने कहा कि वे विधायक बनने के साथ ही सरकार से कोल्ड स्टोरेज बनवाने की लगातार मांग कर रहे थे। विधानसभा सत्र और मानसून सत्र में भी कोल्ड स्टोरेज की मांग किया था। जिसके बाद सरकार ने उनके मांगो पर गम्भीरता से विचार करते हुए इसके लिए सहमति दे दी। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 9 करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हो जाने से किसानों द्वारा उत्पादित फसलों को सुरक्षित रख सकेंगे। कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के बाद किसान सब्जियों का रखरखाव कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला खेती किसानी पर ही निर्भर है। यहां बहुतायत मात्रा में साग सब्जियों की खेती होती है। जिसमें टमाटर, आलू, प्याज सहित अन्य हरी साग सब्जियां प्रमुख हैं। कितु कोल्ड स्टोरेज नहीं रहने के कारण उनकी साग सब्जियां शीघ्र खराब होने लगती हैं। जिसके चलते उन्हें बिचौलियों को औने पौने दाम पर बेचना पड़ता है। इससे उन्हें नुकसान और बिचौलियों को लाभ पहुंचता है।
कोल्ड स्टोर उपलब्ध होने के बाद किसानों को इस समस्या से छुटकारा प्राप्त हो जाएगा और वे मन मुताबिक खेती कर पाएंगे।जल्द सभी किसानों को दोहरी खेती का लाभ दिलाने का किया जाएगा प्रयास: भूषण बाड़ा
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित मे लगातार काम कर रही है। आने वाले वर्षों में जिले के शत प्रतिशत किसानों को दोहरी खेती का लाभ दिलाने का प्रयास होगा।