Friday 17th of October 2025 06:32:48 PM
HomeIndiaआयरलैंड में भारतीयों पर हमलों के बाद भारतीय दूतावास ने जारी की...

आयरलैंड में भारतीयों पर हमलों के बाद भारतीय दूतावास ने जारी की सुरक्षा सलाह

डबलिन, आयरलैंड: हाल ही में आयरलैंड की राजधानी डबलिन और उसके आस-पास भारतीय नागरिकों पर बढ़ते हमलों के मद्देनज़र आयरलैंड में भारतीय दूतावास ने एक सुरक्षा सलाह जारी की है।

दूतावास द्वारा शुक्रवार को जारी सलाह में कहा गया, “हाल ही में आयरलैंड में भारतीय नागरिकों के खिलाफ शारीरिक हमलों की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और विशेष रूप से देर रात सुनसान इलाकों में जाने से बचें।”

यह सलाह 19 जुलाई को डबलिन के टाल्ला क्षेत्र में एक 40 वर्षीय भारतीय व्यक्ति पर हुए बर्बर हमले के बाद सामने आई है, जिसे स्थानीय लोगों ने “निरर्थक और नस्लभेदी हिंसा” करार दिया।

दूतावास ने बताया कि वह पीड़ित और उसके परिवार के संपर्क में है और आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है। साथ ही आयरिश अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में है।

घटना के विरोध में स्थानीय समुदाय ने ‘Stand Against Racism’ नाम से एक विरोध प्रदर्शन भी आयोजित किया, जिसमें नस्लभेद और प्रवासियों पर हो रहे हमलों की निंदा की गई।

डबलिन निवासी और AI विशेषज्ञ डॉ. संतोष यादव ने भी एक LinkedIn पोस्ट में अपने साथ हुए एक “बिना किसी उकसावे के नस्लभेदी हमले” का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है।

उन्होंने लिखा: “रात के खाने के बाद जब मैं अपने अपार्टमेंट के पास टहल रहा था, तभी छह किशोरों के एक समूह ने मुझ पर पीछे से हमला कर दिया। मेरे चश्मे तोड़ दिए गए और मुझे बुरी तरह मारा गया। मेरे चेहरे की हड्डी टूट गई है और मुझे विशेषज्ञ उपचार के लिए भेजा गया है।”

डॉ. यादव ने भारत और आयरलैंड दोनों सरकारों से इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की अपील की है ताकि भारतीय नागरिक डबलिन की सड़कों पर निडर होकर चल सकें।

टाल्ला साउथ से फाइन गेल पार्टी के काउंसलर बेबी पेरेप्पाडन ने भी चिंता जताते हुए कहा, “बहुत से भारतीय नागरिक यहां वर्क परमिट पर आते हैं, खासकर स्वास्थ्य और आईटी सेक्टर में। वे महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।”

आपातकालीन संपर्क:
📞 +353-899423734
📧 cons.dublin@mea.gov.in

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments