गिरिडीह: जिले मे चौथे चरण के मतदान के लिए बगोदर पहुंचे एसएसबी जवान को गोली लगने से मौत हो गई. मृतक का नाम विजय भारती जो दुमका के शिकारीपाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक गुरुवार की सुबह ही अपने बटालियन के साथ चौथे चरण की मतदान के लिए पहुंचा था. पुलिस सुत्रो के अनुसार 35 वर्षीय एसएसबी जवान विजय भारती की मौत का कारण आत्महत्या बताया है.
जानकारी मिलने के बाद इलाके के एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह और बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर पुरे मामले से अवगत हुआ.
बताया जा रहा है कि जवान ने गोली सिर में मारी है जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टर सुरेश चौधरी ने उसे मृत घोषित कर दिया.