Thursday 30th of October 2025 07:35:10 PM
HomeBreaking Newsमाइंस में ओबी डंप के दरमियान एक डोजर ऊंचाई से अचानक निचे...

माइंस में ओबी डंप के दरमियान एक डोजर ऊंचाई से अचानक निचे जा गिरा, जिससे डोजर ऑपरेटर व सहायक गंभीर घायल

यूनियन नेताओ ने कहा कि सेफ्टी को ताक में रखा गया इसलिए माइंस में यह हादसा हुई

छानबीन में जुटी पुलिस शुरू कर दी गई

गिरिडीह अमित सहाय

सीसीएल गिरिडीह एरिया के कबरीबाद माइंस के आउटसोर्सिंग में हादसे की घटना सामने आयी। कबरीबाद माइंस में ओबी डंप के दरमियान एक डोजर ऊंचाई से अचानक निचे जा गिरा जिससे डोजर ऑपरेटर शंकर यादव व सहायक रितेश मंडल घायल गंभीर घायल हो गया है। घायलो का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

सुत्रो के अनुसार कबरीबाद माइंस के आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा माइंस से ओबी को डंप किया जा रहा था।डंप किए गए ओबी को डोजर के सहारे नीचे की और धकेला जा रहा था। इसी दौरान डोजर ऊपर से नीचे गिर गया। डोजर नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।जबकि डोजर से कूदने के क्रम में ऑपरेटर शंकर यादव व सहायक घायल हो गया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी आउटसोर्सिंग कम्पनी अम्बालाल पटेल के पदाधिकारी से ली। वहीं सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस भी पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई। घटना की सूचना पर मजदूर नेता तेजलाल मंडल, विभूति भूषण समेत कई पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित ऑपरेटर का बेहतर इलाज करवाने की मांग की।यूनियन नेताओ ने कहा कि सेफ्टी को ताक में रखा गया है। इसलिए माइंस यह हादसा हुई है।इधर आउटसोर्सिंग के पदाधिकारी ने कहा कि घायल ऑपरेटर का सुमुचित इलाज चल रहा है। इधर इस मामले की लिखित सूचना आउटसोर्सिंग कम्पनी के कर्मी हसन ने मुफ्फसिल थाना में दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments