Wednesday 4th of December 2024 07:23:33 PM
HomeBreaking Newsझारखंड विधानसभा में नमाज रूम पर बिहार में भी बवाल, भाजपा

झारखंड विधानसभा में नमाज रूम पर बिहार में भी बवाल, भाजपा

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा अलॉट किए जाने के मुद्दे पर पड़ोसी राज्य बिहार में भी सियासत गर्म हो चली है। वहां की सत्ता में साझेदार भाजपा और जेडीयू के सुर अलग-अलग हैं।

अगर किसी को नमाज़ पढ़नी है तो वे अपने निजी स्तर पर पढ़ें,  सरकार से सुविधा क्यों चाहिए?
अगर किसी को नमाज़ पढ़नी है तो वे अपने निजी स्तर पर पढ़ें, सरकार से सुविधा क्यों चाहिए?

बीजेपी के बिस्फी (मधुबनी) से विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि झारखंड विधानसभा में जिस तरह अभी नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा दिया गया है, राजनीति में यह कहीं से सही नहीं है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष राज्य और राष्ट्र की जो कल्पना है, उसमें सत्ता धर्म के लिए कोई सुख सुविधा नहीं दे सकती।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर आज एक धर्म के लिए दी गई तो कल दूसरे धर्म के लोग भी सरकार से अपने लिए सुविधाओं की मांग करेंगे । अगर नमाज के लिए कमरा दिया गया है, तो हनुमान चालीसा और प्रार्थना के लिए रूम दिया जाना चाहिए। ये हम सरकार से मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की बात नहीं होनी चाहिए।

हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि पहली बात तो विधानसभा के अंदर सरकारी स्तर से किसी धर्म विशेष को कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलनी चाहिए,  और अगर मिलती है, तो फिर सभी धर्म और मज़हब के लोगों को मिले ।

भाजपा विधायक के बयान पर जेडीयू के गुलाम गौस को आपत्ति

मुसलमानों को पहले से मिलता रहा है "नमाज रूम"- गुलाम गौस
मुसलमानों को पहले से मिलता रहा है “नमाज रूम”- गुलाम गौस

भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही जनता दल (यूनाइटेड) ने भाजपा के विधायक की इस मांग पर आपत्ति जताई है। गुलाम गौस ने कहा कि इस देश की बहुत गौरवशाली परंपरा रही है। नमाज तो हम कहीं भी पढ़ सकते हैं। उन्होंने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे मामलों को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बिना किसी पार्टी के नाम लिए कहा कि धर्म के नाम पर न किसी को उदारता दिखानी चाहिए और न ही सांप्रदायिकता फैलानी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments