झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा अलॉट किए जाने के मुद्दे पर पड़ोसी राज्य बिहार में भी सियासत गर्म हो चली है। वहां की सत्ता में साझेदार भाजपा और जेडीयू के सुर अलग-अलग हैं।
बीजेपी के बिस्फी (मधुबनी) से विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि झारखंड विधानसभा में जिस तरह अभी नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा दिया गया है, राजनीति में यह कहीं से सही नहीं है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष राज्य और राष्ट्र की जो कल्पना है, उसमें सत्ता धर्म के लिए कोई सुख सुविधा नहीं दे सकती।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर आज एक धर्म के लिए दी गई तो कल दूसरे धर्म के लोग भी सरकार से अपने लिए सुविधाओं की मांग करेंगे । अगर नमाज के लिए कमरा दिया गया है, तो हनुमान चालीसा और प्रार्थना के लिए रूम दिया जाना चाहिए। ये हम सरकार से मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की बात नहीं होनी चाहिए।
हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि पहली बात तो विधानसभा के अंदर सरकारी स्तर से किसी धर्म विशेष को कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलनी चाहिए, और अगर मिलती है, तो फिर सभी धर्म और मज़हब के लोगों को मिले ।
भाजपा विधायक के बयान पर जेडीयू के गुलाम गौस को आपत्ति
भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही जनता दल (यूनाइटेड) ने भाजपा के विधायक की इस मांग पर आपत्ति जताई है। गुलाम गौस ने कहा कि इस देश की बहुत गौरवशाली परंपरा रही है। नमाज तो हम कहीं भी पढ़ सकते हैं। उन्होंने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे मामलों को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बिना किसी पार्टी के नाम लिए कहा कि धर्म के नाम पर न किसी को उदारता दिखानी चाहिए और न ही सांप्रदायिकता फैलानी चाहिए।