Wednesday 12th of November 2025 06:56:06 PM
HomeBreaking Newsअब ट्रेन के डब्बों को निजी कंपनियों को लीज पर देगी मोदी...

अब ट्रेन के डब्बों को निजी कंपनियों को लीज पर देगी मोदी सरकार

पर्यटन के विकास के लिए निजी कंपनियों को डब्बे बेचेगी भारतीय रेलवे
पर्यटन के विकास के लिए निजी कंपनियों को डब्बे (कोच) बेचेगी भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे एक ऐसी नीति बना रहा है जिसके तहत निजी कंपनियां थीम आधारित सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य पर्यटन सर्किट ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे के कोच खरीद सकेंगी और पट्टे पर ले सकेंगी। रेलवे ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। रेलवे ने बताया कि नीति निर्माण, नियम और शर्तों को तय करने के लिए रेल मंत्रालय की ओर से कार्यकारी निदेशक स्तर की एक समिति का गठन किया गया है।

रेलवे की ओर से प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई है कि इस कवायद का मकसद पर्यटन क्षेत्र की क्षमता का भरपूर इस्‍तेमाल करना है। भारतीय रेलवे पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों की दक्षता का लाभ उठाने के लिए भी यह पहल कर रहा है। भारतीय रेलवे का मकसद विपणन, आतिथ्य क्षेत्र, ग्राहक के साथ संपर्क, पर्यटन सर्किटों का विकास आदि जैसी पर्यटन गतिविधियों में पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों की क्षमता का फायदा उठाना है।

रेलवे की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि इच्छुक कंपनियों को रेल कोच पट्टे पर दिए जाएंगे ताकि वे थीम आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेन के रूप में इनका संचालन करें। वहीं सूत्रों का कहना है कि योजना के मुताबिक निजी कंपनी को कम से कम 16 कोचों वाली ट्रेन पट्टे पर लेनी होगी या खरीदनी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments