नई दिल्ली:
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को ऐलान किया कि केंद्र सरकार अगले दो सालों में ₹10 लाख करोड़ का निवेश करने जा रही है, जिससे देशभर के हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तर का बनाया जाएगा। खासकर नॉर्थईस्ट के हाईवे तो सीधे अमेरिका को टक्कर देंगे!
गडकरी जी ने कहा,
“हमारा लक्ष्य है कि अगले दो वर्षों में नॉर्थईस्ट की सड़कें अमेरिकी स्तर की हों। ये सिर्फ विकास नहीं, विज़न है!”
उन्होंने बताया कि 21,355 किमी की लंबाई में फैले 784 प्रोजेक्ट्स को लागू किया जा रहा है, जिनमें से कई बॉर्डर एरिया और दुर्गम इलाकों को जोड़ने वाले हैं।
कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स:
-
असम में ₹57,696 करोड़ के प्रोजेक्ट्स
-
बिहार में ₹90,000 करोड़
-
झारखंड, ओडिशा, बंगाल — सबमें ₹40,000 से ₹60,000 करोड़ की योजनाएं
नॉर्थईस्ट में, असम को छोड़कर, बाकी राज्यों में इस साल ही ₹1 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू हो चुके हैं।
गडकरी जी का कहना है कि देश की राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क की लंबाई 2014 में 91,287 किमी से अब 1,46,204 किमी हो चुकी है। दो लेन से कम हाईवे अब सिर्फ 9% रह गए हैं।
और मजेदार बात यह है कि नागपुर में एक 135-सीटर, नॉन-पॉल्यूटिंग बस वाला मास रैपिड ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट भी ट्रायल में है — जो सफल हुआ तो दिल्ली-जयपुर जैसी रूटों पर रफ्तार और किफायत दोनों दिखेगी।