Friday 19th of December 2025 06:34:04 PM
HomeBreaking Newsअब रिटायमेंट के बाद शिक्षकों को पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा

अब रिटायमेंट के बाद शिक्षकों को पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा

सभी जिले के RDDE, DEO और DSE
सभी जिले के RDDE, DEO और DSE को भेजी गई निर्देश की प्रति

शिक्षा विभाग से रिटायर होने वाले पदाधकारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तरकर्मी व अन्य कर्मचारियों को अब रिटायरमेंट के बाद दफ्तर-दर-दफ्तर नहीं भटकना होगा। उनकी सारी समस्याओं का समाधान एक टेबल पर किया जाएगा। इसके लिए हर महीने की 15 तारिख को जिले में पेंशन अदलात लगाई जाएगी। इस संबंध शिक्षा सचिव की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।

हर महीने के अंतिम दिन कार्यक्रम का करें आयोजन
इसके अलावा सभी जिले के शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि रिटायरमेंट की आखिरी तारिख को जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर रिटायर होने वाले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को निशिचित रूप से सेवांत लाभों का भुगतान करना सुनिश्चित करें।

मॉनीटरिंग के लिए हेडक्वार्टर में स्पेशल ऑफिसर की हुई नियुक्ति
इतना ही नहीं एजुकेशन सेक्रेटरी ने इसकी निगरानी के लिए ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल की एक अधिकारी की नियुक्ति इसकी मॉनिटरिंग के लिए की है। सभी जिले के शिक्षा पदाधिकारी को इन्हें कार्यक्रम की जानकारी देनी होगी। रिटायर हो रहे कर्मचारी के मामले में किसी प्रकार की परेशानी या त्रुटी होने पर इसे समय रहते डायरेक्टरेट दूर कराने की जिम्मेदारी भी जिला स्तर के पदाधिकारी की होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments