Tuesday 16th of September 2025 12:43:56 AM
HomeLatest Newsगणेशपूर् से चंदवा जा रहे सड़क हादसा में नोडिहा 2 पंचायत के...

गणेशपूर् से चंदवा जा रहे सड़क हादसा में नोडिहा 2 पंचायत के स्वयंसेवक की हुई मौत,तीन घायल

 

पांकी:- पलामू जिले के पांकी से चंदवा के झिलिंग जा रहे वेन्यू कार जो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी। जिसमें नौडीहा 2 पंचायत के स्वयंसेवक बबलू सिंह के मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 99 में भूषाड़ गांव के समीप मंगलवार की दोपहर हुई सड़क हादसे में पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के नौडीहा 2 पंचायत के स्वयंसेवक गणेशपुर निवासी बबलू सिंह की मौत हो गयी,जबकि इनके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। ,घायलों को ग्रामीणों ने चंदवा सीएचसी मे नेराजदेव ठाकुर,चलितर ठाकुर,रवि राज, कमलेश प्रसाद, चकला मुखिया रंजीता एक्का,भोला खान व चंदवा पुलिस की मदद से पहुंचाया गया। घायल राजेंद्र सिंह, मिथुन सिंह व मंटू सिंह का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के संबंध मे बताया जाता है उक्त सभी पांकी से चंदवा आ रहे थे, इसी क्रम में भुषाढ़ नदी के पास टर्निंग में तेज गति के कारण वाहन नही मुड़ पाई और करीब 20 फ़ीट तक हवा में उड़ते हुए पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि गाड़ी को तोड़कर सभी को निकाला गया। घायलावस्था में साथियो ने बताया कि मृतक की शादी दो सप्ताह पूर्व हुई थी। जिसमे हम सभी अपने दोस्त राजेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन था जिसे सुलझाने हम सभी जा रहे थे। तीखे मोड़ पर ड्राइवर गाड़ी से अपना कंट्रोल खो बैठा और उक्त घटना हो गयी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon