Monday 10th of November 2025 06:23:43 PM
HomeBreaking Newsविधानसभा भवन का कोई भी हिस्सा धर्म विशेष के लिए आरक्षित नहीं...

विधानसभा भवन का कोई भी हिस्सा धर्म विशेष के लिए आरक्षित नहीं हो सकता

ने विधानसभा से नमाज कक्ष हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
विहिप ने विधानसभा से नमाज कक्ष हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रांची। विश्व हिंदू परिषद यानि विहिप के झारखंड प्रांत का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस से मिला। राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष के आदेश से मुस्लिमों को नमाज कक्ष आवंटित किया गया है। यह असंवैधानिक है। भारतीय लोकतंत्र में किसी भी राज्य के विधानसभा भवन की अपनी मर्यादा होती है। विधानसभा भवन में राज्य के विकास की नीति निर्धारण एवं विधान प्रतिस्थापित होती है तथा विकास की कार्ययोजना निश्चित होती है।

सिर्फ मुसलमानों को ही क्यों चाहिए अलग प्रार्थना कक्ष ?

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झारखंड में शैव, वैष्णव, सरना, सिख, जैन, बौद्ध, मुस्लिम, ईसाई सहित कई धर्म धाराओं तथा भाषा-भाषी के लोग रहते हैं । परंतु सभी धर्मधाराओं एवं भाषा-भाषी की जनता को नकारते हुए सिर्फ मुस्लिमों को प्रश्रय देना तुष्टीकरण की पराकाष्ठा को पार करना है।

हेमंत सरकार अपना रही “फूट डालो-राज करो” की नीति

विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झारखंड सरकार “फूट डालो शासन करो” की नीति अपनाकर समाज के बीच वैमनस्यता बढ़ा रही है। इससे सामाजिक विद्वेष फैल रहा है। अल्पदर्शी एवं अल्पविवेकी झारखंड सरकार के गलत निर्णय के कारण जन आंदोलन प्रारंभ है। इससे प्रदेश के विकास कार्य में अवरोध हो रहा है। इसका प्रभाव प्रदेश की जनता पर पड़ेगा।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ. बिरेन्द्र साहु ने बताया कि इस संबंध में झारखंड प्रांत के सभी पंचायत व प्रखंड समिति ने अपने क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला समिति ने अपने क्षेत्र के उपायुक्त के द्वारा राज्यपाल को सैकड़ों की संख्या में ज्ञापन प्रेषित किए हैं। प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्र संगठन मंत्री अकारपु केशव राजू, क्षेत्र अध्यक्ष रामस्वरूप रुंगटा, प्रांत कार्याध्यक्ष तिलक राज मंगलम, उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव व सुनील गुप्ता, प्रांत मंत्री डा. बिरेन्द्र साहु, कोषाध्यक्ष मदन बागड़िया, गोरक्षा प्रांतप्रमुख गिरिजाशंकर पांडेय शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments