Monday 10th of November 2025 05:56:32 AM
HomeBreaking Newsचाहे जितना षड्यंत्र रचो, कृष्ण

चाहे जितना षड्यंत्र रचो, कृष्ण

राष्ट्रीय जनता दल में मचे घमासान के बीच तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि “चाहे जितना षड्यंत्र रचो कृष्ण – अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे” । इस ट्वीट को तेज प्रताप यादव के बैकफुट पर जाने की तरह देखा जा रहा है। वर्तमान लड़ाई में तेज प्रताप यादव बड़ी तेजी से राजद की राजनीति के हाशिए पर जाते दिख रहे थे। जगदानंद सिंह, संजय यादव और यहां तक की तेजस्वी यादव भी उनके क्रियाकलापों और बयानबाजी से बेहद नाराज बताए जाते हैं । अब ऐसे में तेज प्रताप ने भाई को रिश्ते की दुहाई दी है।

तेजस्वी का सलाहकार संजय यादव को नागपुरिया पार्टी का स्लीपर सेल बताया था

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव पर तंज कसते हुए लिका था कि तेज प्रताप यादव योद्धा है जो लालूवादी सिद्धांतों के लिए लड़ता है, वहीं तूम नागपुरिया पार्टी के स्लीपर सेल हो। संजय यादव के बारे में तेज प्रताप ने यहां तक लिखा था कि जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता । वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ।वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है । आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव हरियाणा के रहने वाले हैं।

गलत का साथ नहीं दूंगा चाहे बगावत ही क्यों न करनी पड़े

तेज प्रताप यादव ने कहा कि छात्र राजद के अध्यक्ष को हटाया जाना पार्टी के संविधान के विरुद्ध है। लालू के बेटे ने कहा कि अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो वह इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि अगर जगदानंद सिंह को छात्र राजद के अध्यक्ष को हटाना ही था तो वह एक बार मुझसे बात भी कर सकते थे। उन्होंने कहा कि मैं गलत का साथ नहीं दूंगा चाहे बगावत ही क्यों ना करनी पड़े। तेज प्रताप यादव ने कहा कि क्या जगदानंद सिंह यह नहीं जानते कि मैं भी लालू प्रसाद यादव का बेटा हूं। उन्होने कहा कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते ..आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments