राष्ट्रीय जनता दल में मचे घमासान के बीच तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि “चाहे जितना षड्यंत्र रचो कृष्ण – अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे” । इस ट्वीट को तेज प्रताप यादव के बैकफुट पर जाने की तरह देखा जा रहा है। वर्तमान लड़ाई में तेज प्रताप यादव बड़ी तेजी से राजद की राजनीति के हाशिए पर जाते दिख रहे थे। जगदानंद सिंह, संजय यादव और यहां तक की तेजस्वी यादव भी उनके क्रियाकलापों और बयानबाजी से बेहद नाराज बताए जाते हैं । अब ऐसे में तेज प्रताप ने भाई को रिश्ते की दुहाई दी है।
चाहे जितना षड्यंत्र रचो
कृष्ण – अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे! pic.twitter.com/5Hgk28uDxo— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 20, 2021
तेजस्वी का सलाहकार संजय यादव को नागपुरिया पार्टी का स्लीपर सेल बताया था
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव पर तंज कसते हुए लिका था कि तेज प्रताप यादव योद्धा है जो लालूवादी सिद्धांतों के लिए लड़ता है, वहीं तूम नागपुरिया पार्टी के स्लीपर सेल हो। संजय यादव के बारे में तेज प्रताप ने यहां तक लिखा था कि जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता । वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ।वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है । आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव हरियाणा के रहने वाले हैं।
गलत का साथ नहीं दूंगा चाहे बगावत ही क्यों न करनी पड़े
तेज प्रताप यादव ने कहा कि छात्र राजद के अध्यक्ष को हटाया जाना पार्टी के संविधान के विरुद्ध है। लालू के बेटे ने कहा कि अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो वह इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि अगर जगदानंद सिंह को छात्र राजद के अध्यक्ष को हटाना ही था तो वह एक बार मुझसे बात भी कर सकते थे। उन्होंने कहा कि मैं गलत का साथ नहीं दूंगा चाहे बगावत ही क्यों ना करनी पड़े। तेज प्रताप यादव ने कहा कि क्या जगदानंद सिंह यह नहीं जानते कि मैं भी लालू प्रसाद यादव का बेटा हूं। उन्होने कहा कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते ..आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ ।

