Thursday 21st of November 2024 12:33:42 PM
HomeBreaking Newsकोई दिव्यांग बच्चा सरकारी योजनाओं से न रहे वंचित: प्रधान जिला एवं...

कोई दिव्यांग बच्चा सरकारी योजनाओं से न रहे वंचित: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

कोई दिव्यांग बच्चा सरकारी योजनाओं से न रहे वंचित: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

धनबाद: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के निर्देश पर दिव्यांग व्यक्तियों के लिए चलाए जा रहे 45 दिवसीय विशेष अभियान के तहत गुरुवार को सिविल कोर्ट धनबाद में एक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन राम शर्मा और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस शिविर में दिव्यांग बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया, जिसमें हियरिंग मशीन, ट्राई साइकिल, वॉकर, दिव्यांगता सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पॉलिसी आदि शामिल थे। शिविर के दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए बीमा की व्यवस्था भी की गई थी।

शिविर में जीवन, ब्लाइंड रिलिफ, जीवन ज्योति और पहला कदम स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत और लोक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देखकर उपस्थित न्यायाधीश, अधिवक्ता और अन्य लोग भावुक हो गए। प्रस्तुति देने वाले बच्चों को न्यायाधीश ने मोमेंटो और टॉफी देकर प्रोत्साहित किया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कोई भी दिव्यांग बच्चा सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के लिए एक नई एप्लिकेशन ‘ज्योति’ लॉन्च की गई है, जो दिव्यांग बच्चों के लिए सहूलियतें प्रदान करेगी।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय ने दिव्यांग व्यक्तियों के सामने आने वाली चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी साहसिकता और आगे बढ़ने की प्रवृत्ति सराहनीय है। बार एसोसिएशन ऐसे बच्चों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश रोशन ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई से शुरू हुए इस 45 दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिले भर में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया, जिसमें 3517 बच्चे शामिल हैं। 7 से 10 जुलाई तक सदर अस्पताल में विशेष कैंप लगाकर 400 दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता सर्टिफिकेट जारी किया गया। अब तक कुल 1003 दिव्यांग बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। शिविर में जिन बच्चों ने भाग लिया, उन्हें ऑन स्पॉट लाभ प्रदान किया गया, और जो बच्चे नहीं आ सके, उनके लिए विभिन्न ब्लॉकों में शिविर आयोजित कर योजनाओं का वितरण किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, दुर्गेश चंद्र अवस्थी, प्रभाकर सिंह, कुलदीप मान, संजय कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, शिक्षा विभाग की एपीओ नीतू सिंह, दिव्यांग स्कूलों के संचालक, शिक्षक, दिव्यांग बच्चों के अभिभावक, लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के प्रमुख कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक काउंसिल कन्हैयालाल ठाकुर, शैलेंद्र झा, नीरज गोयल, स्वाति, मुस्कान, पैरा लीगल वालंटियर, डालसा सहायक सौरव सरकार, राजेश सिंह, अरुण कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments