*एसडीपीओ ने कहा बिना अनुमति के नही निकाला जाएगा विजय जुलूस*
*एग्यारकुंड*। लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना को लेकर चिरकुंडा थाना परिसर से निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में निरसा अनुमंडल क्षेत्र में थाना एवं ओपी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।वही एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव का समापन हो गया है। चार जून को चुनावी मतगणना होना है। जिसमें किसी एक पार्टी के विजय का परिणाम आने वाला है। जीत के बाद लोग विजय जुलूस निकालते हैं फ्लैग मार्च का उद्देश्य है कि जीत के बाद कोई शोर सराबा हुड़दंग या विधि व्यवस्था को किसी पार्टी के द्वारा भंग नहीं किया जाना है क्योंकि अभी आचार संहिता लागू है विजय जुलूस बिना आदेश और परमिशन के नहीं निकाला जाएगा। जिसको लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च चिरकुंडा थाना से कुमारधुबी ओपी, गल्फरबाड़ी ओपी,पंचेत ओपी,मैथन ओपी व पूरे अनुमंडल क्षेत्र में किया जाएगा। इसके पूर्व ही सभी पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विजय जुलूस को लेकर जानकारी दी गई है। इस दौरान चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह,निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह,कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार ,गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार,पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय,साथ भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।