अफ्रीका के छोटे से देश नाइजीरिया ने अमेरिकी कंपनी ट्विटर को उसकी हैसियत समझा दी । ट्विटर ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति का अकाउंट थोड़े दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया। इसके बदले में नाइजीरिया ने अपने देश से ट्विटर को बंद कर दिया। अब ट्विटर माफी पर माफी मांग रहा है।
नाइजिरिया में ट्विटर को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है । नाइजीरिया का कहना है कि इस मंच का उपयोग देश के कॉरपोरेट को नीचा दिखाने के लिए किया जा रहा है । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि संघीय सरकार ने ट्विटर को अनश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है ।
दो दिन पहले ही ट्विटर ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी के आधिकारिक अकाउंट को डिलीट कर दिया था । सोशल मीडिया मंच का कहना था कि राष्ट्रपति ने नियमों को तोड़ा है । हालांकि ट्विटर ने बाद में नाइजीरिया सरकार से क्षमा मांगते हुए राष्ट्रपति का अकाउंट बहाल कर दिया था , लेकिन इसके बावजूद ट्विटर को नाइजीरिया से अपना बोरिया-बिस्तर समेटना होगा।
#BREAKING Nigeria govt says 'indefinitely' suspending Twitter in the country pic.twitter.com/oiIyHZXr3h
— AFP News Agency (@AFP) June 4, 2021