Thursday 21st of November 2024 10:02:52 PM
HomeLatest Newsगैंगस्टर अमन साहू के दो गुर्गों को एनआईए ने रिमांड पर लिया,...

गैंगस्टर अमन साहू के दो गुर्गों को एनआईए ने रिमांड पर लिया, जानिए पूरा मामला

उज्जवल दुनिया संवाददाता (अजय निराला), हजारीबाग। कोयलांचल में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर दहशत कायम करने वाले रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद गैंगस्टर अमन साहू गैंग के दो गुर्गों अजय तुरी और सैफ अली अंसारी को एनआईए ने जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग से 10 दिनों की रिमांड पर लिया है।

दोनों को दिसम्बर 2020 को लातेहार के तेतरियाखाड़ में हुई गोलीबारी, आगजनी और विस्फोट के मामले में रिमांड पर लिया गया है।

घटना की जांच एनआईए कर रही है।

इससे पहले रांची जेल में बंद अमन साहू और धनबाद जेल में बंद सुजीत सिन्हा को 11 जून को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर एनआईए पूछताछ कर चुकी है।

दोनों के अलावा अन्य पर एनआईए ने चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है।

चार्जशीट में अमन साहू और सुजीत सिन्हा पर जबरन वसूली के लिए जेल से साजिश रच अपने गुर्गों के माध्यम से आगजनी, फायरिंग और विस्फोट करवाने का आरोप लगाया गया है।

इधर जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग से अजय तुरी और सैफ अली को एनआईए की टीम दस दिनों की रिमांड पर लेकर अपने साथ ले गई है। दोनों आरोपियों से एनआईए की टीम पूछताछ करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments