चतरा: जिले के पिपरवार में टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी कोयला कारोबारी बबलू सागर मुंडा के ठिकानों पर की जा रही है. टीम ने एक साथ 6 जगहों पर छापेमारी कर दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है. हालांकि इस छापेमारी की एनआईए ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.
दरअसल बबलू मुंडा ने कोल परियोजना से जुड़ कर कारोबारियों से टीपीसी के नाम पर 200 करोड़ की लेवी वसूली थी. उसने संगठन को एक भी रुपया नहीं दिया था. जिसके बाद भीखन ने बबलू मुंडा की हत्या की साजिश रची थी. भीखन गंझू के कहने पर 29 सितंबर 2021 को कांके ब्लॉक चौक के पास बबलू मुंडा पर गोलीबारी हुई थी. भीखन गंझू ने इसके लिए लातेहार जिला के मुरपा के रहने वाला इरफान को 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी. इस मामले में जानकारी मिलने के बाद एनआईए ने सुबह से बबलू के एक साथ 6 ठिकानों पर छापेमारी की है.