Thursday 29th of January 2026 03:38:23 PM
HomeBreaking NewsNIA के हाथ लगी सचिन वाझे की गुप्त डायरी, वसूली का...

NIA के हाथ लगी सचिन वाझे की गुप्त डायरी, वसूली का पूरा रिकार्ड दर्ज

सचिन वाझे की secret डायरी में किन लोगों का नाम
सचिन वाझे की secret डायरी में किन लोगों का नाम

 

Antilia मामले की जांच कर रही NIA की टीम को सचिन वाझे की गुप्त डायरी हाथ लगी है।  इस डायरी में उन सारे लोगों के नाम लिखे हैं जिनसे वसूली करनी है । इसके अलावा किससे कितना पैसा लेना है और ऊपर के लोगों को कितनी रकन पहुंचानी है, उसका पूरा डिटेल्स लिखा है । सचिन वाझे ने पूरा हिसाब-किताब कोडवर्ड में लिखा है।  जैसे हजार के लिए “K” शब्द का इस्तेमाल है और लाख के लिए “L” का ।

जनवरी से सारे लेन-देन का रिकार्ड 

वाझे मुंबई शहर के पब, हुक्का पार्लर, रेस्टोरेंट, डांसबार, मटके के धंदे से कितना पैसा लेता था। इसकी डिटेल डायरी में मौजूद है। यह जानकारी फिलहाल जनवरी महीने से लेकर अभी तक की है। बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने भी ऐसे ही आरोप राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर लगाए थे।

डायरी में दर्ज रेट कार्ड
NIA सूत्रों की माने तो इस डायरी में सभी लोगों से लिए जाने वाले पैसों का रेट कार्ड भी लिखा गया है। वाझे अपने खास गुर्गों के जरिए वसूली का यह धंधा चलाता था। फिलहाल NIA सचिन वाझे से विस्फोटक मामले की छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल सचिन वाझे पर अब NIA और ATS के अलावा प्रवर्तन निदेशालय की भी नज़र है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments