प्रतिनिधि रामगढ़
दुमका। रामगढ़ थाना क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के गरडी सी गांव में दहेज के दानवों दहेज प्रडताडना मामले ससुरालवाले अपनी पुत्रवधू की जहर देकर हत्या कर सभी आरोपी घर से फरार हो गये । मृतका का नाम चुनरी उर्फ पार्वती देवी (20) है ।
जानकारी के अनुसार सरैयाहाटथाना क्षेत्र के सरैयाहाट मोहली टोला के चेत मोहन मांझी की लडकी चुनरी उर्फ पार्वती देवी की शादी 2016 में रामगढ थाना क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के गरडी सी गांव के बुद्धिलाल मोहली के पुत्र शिवचरण मोहली के साथ मोहली समाज के रिति रिवाज के साथ हुआ था ।
पुलिस को दिये लिखित आवेदन के अनुसार मृतका के पिता चेतमोहन मांझी ने पुलिस को बताया कि शादी के एक साल के बाद से ही मेरा दामाद शिवचरण मोहली , मेरी बेटी देवर होपना मोहली तथा सास सुमतिया देवी द्धारा बराबर मायकै से रुपया तथा दहेज के समान लाने के लिये दबाव बनाया जा रहा था । इसको लेकर बराबर मेरी बेटी को प्रडताडित किया जा रहा रहा था ।
उन्होंने यह भी बताया कि मुझे 7 जून को सूचना मिली कि मेरी लडकी की मौत हो गया है । सुचना पर मै अपनी बेटी के ससुराल गया तो देखा कि मेरी बेटी चुनरी उर्फ पार्वती मृत पडी है । उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि वर्तमान समय में मेरा दामाद मुम्बई काम करने गया है । उन्होंने दावा किया कि साजिश के तहत मेरी बेटी को देवर होपना मोहली ,सास सुमतिया देवी ने जहर देकर मार दिया है ।
घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं । पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये दुमका भेजा है । वही मृतका के पिता के ब्यान पर मृतका के पति शिवचरण मोहली ,देवर होपना मोहली तथा सास सुमतिया देवी के खिलाफ रामगढ थाना कांड स0 62/21 धारा 498 ऐ,304 बी,328/120 बी आई पीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिये मुहीम तेज कर दी है ।