Thursday 3rd of July 2025 03:22:26 PM
HomeLatest Newsनवविवाहित दंपती की फंदे पर लटकी मिली लाश

नवविवाहित दंपती की फंदे पर लटकी मिली लाश

छिपादोहर (उज्ज्वल दुनिया)। लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के लात पंचायत के लात गांव में नवविवाहित दंपती का अलग-अलग स्थानों में फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार लात पंचायत के लात गांव की रविता कुमारी का इसी पंचायत के गासेदाग के रहने वाले अनुज उरांव से बीते 1 वर्ष पूर्व प्रेम संबंध के बाद विवाह हुआ था। रविवार को रक्षा बंधन के मौके पर अनुज अपनी पत्नी रविता के साथ लात गांव आया हुआ था। पति-पत्नी दोनों घर पर ही थे। दोपहर के आस पास के स्थानीय लोगों ने अनुज उरांव को घर का दरवाजा बाहर से लगाकर जाते हुए देखा। इसी दौरान रविवार की देर शाम उसके वापस नहीं लौटने पर जब घर का दरवाजा खोला गया तो फंदे से झूलता हुआ रविता का शव पाया गया। बाद में उसके पति को ढूंढने का प्रयास किया गया तो पास के ही जंगल में एक पेड़ से झूलता हुआ अनुज उरांव का शव भी पाया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर दूर जंगल में जाकर स्वयं भी आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के द्वारा सोमवार को घटना की जानकारी छिपादोहर पुलिस को दी गयी। छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए शव को लातेहार सदर अस्पताल में भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में परिवार के लोगों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच कर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। मौत के ठोस कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आयेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments