Sunday 20th of April 2025 08:12:42 AM
HomeLatest Newsचतरा सदर अस्पताल से चोरी गया नवजात बरामद, पकड़ी गई आरोपी महिला

चतरा सदर अस्पताल से चोरी गया नवजात बरामद, पकड़ी गई आरोपी महिला

उज्ज्वल दुनिया, चतरा(गीतांजली)। चतरा सदर अस्पताल से शनिवार की अहले सुबह एक नवजात शिशु की चोरी का मामला सामने आया है।

हालांकि परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल से महज दो सौ मीटर दूर पोस्ट ऑफिस चौक के पास से एक महिला से नवजात को बरामद कर लिया।

परिजनों ने महिला की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।

थाने में पूछताछ में महिला ने बताया कि वह इटखोरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी इकबाल अंसारी की पत्नी अनिशा खातून है।

दरअसल लातेहार के मुरपा निवासी अरविंद कुमार की पत्नी रजनी देवी अपने मायके आयी हुई थी।

एक जून को सदर अस्पताल में उसे बेटा हुआ। रजनी के साथ उसकी मां मंजू देवी व उसका भाई राकेश रंजन उसकी देखभाल कर रहे थे।

शनिवार की अहले सुबह पांच बजे रजनी की मां मंजू देवी वॉशरूम चली गई और अनिशा खातून नवजात शिशु को लेकर वहां से चंपत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments