श्रीरामनवमी के मौके पर बरहड़वा विंदुधाम मे नवनिर्मित श्रीराम जानकी मंदिर सोमवार को आमभक्तों, श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाऐगा. इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहड़वा मे 2013 में आयोजित श्रीराम कथा के भव्य आयोजन के क्रम में ही कथा के आयोजक विजय शंकर बोहरा ने विंदुधाम परिसर में ही श्रीरामदरबार में माता जानकी श्रीराम की प्रतिमा के साथ अन्य देवी देवताओं के प्रतिमा स्थापन के साथ प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प ले तत्काल ही शिलान्यास किया था. हालांकि शिलान्यास के दो साल के दरम्यान विजय शंकर बोहरा के हुए निधन के बाद उनके पुत्र राजीव विजय शंकर बोहरा, चंद्रशेखर विजय शंकर बोहरा ने देखरेख मे श्रीराम दरबार का निर्माण प्रारंभ करवाया.
नवनिर्मित इस दरबार की प्रमुखता यह है कि दरबार में रामायण के मुख्य चित्रण को दिवारों पर उकेरा गया है. इस संबंध में चंद्रशेखर बोहरा ने बताया कि चैत्र मास के रामनवमी मे चारदिवसीय अनुष्ठान उज्जैन के पुरोहितो द्वारा करवाया जा रहा है। अनुष्ठान के बाद श्रीराम दरबार आम भक्तों व श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाऐगा. माता विंध्यवासिनी के तर्ज पर ही विंदुधाम समिति श्रीराम दरबार की भी देखभाल करेगी.