
रांची । झारखंड सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक नेहा अरोड़ा को राज्य सहकारी बैंक लि. का प्रशासक नियुक्त किया है । यह पद काफी दिनों से खाली था । अब स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों के अतिरिक्त बैंक के कार्योँ का निबटारा भी नेहा अरोड़ा करेंगी । इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है ।
press_release_64407_04-02-2022