अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अपने सोशल साइंस डिपार्टमेंट के महिला विंग में Visiting Professor बनाना चाहता है। लेेकिन छात्रों का एक गुट इसका विरोध कर रहा है। छात्र
इसे “गलत उदाहरण” के रूप में देखते हैं। मंगलवार को 40 छात्रों के एक ग्रुप ने Vice-Chancellor राकेश भटनागर के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
पैनल में नीता अंबानी के अलावा प्रीति अडाणी और उषा मित्तल का नाम
BHU की तरफ से पहला प्रपोजल Neeta Ambani को भेजा गया है। लेकिन अगर Neeta Ambani मना कर देती हैं तो सोशल साइंस डिपार्टमेंट के महिला विंग में Visiting Professor के लिए दो अन्य नाम भी पैनल में हैं। ये दो नाम हैं प्रीति अडाणी और उषा मित्तल का। Priti Adani अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी की पत्नी हैं और उषा मित्तल लंदन स्थित उद्योगपति लक्ष्मी नारायण मित्तल की पत्नी ।
छात्र क्यों कर रहे हैं विरोध
BHU में Neeta Ambani का विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि Neeta Ambani सुंदर हैं, वे पैसे वाली भी हैं, लेकिन BHU में पढ़ने वाली लड़कियों को inspire नहीं कर सकतीं। चाहे Preeti Adani हो या फिर Neeta Ambani, इन दोनों की पहचान अपने पतियों की वजह से है। छात्र एक ऐसी महिला का नाम चाहते हैं जो बिना किसी मदद के अपने बल बूते सफल हुई हो । ताकि छात्राएँ उनसे सफल होने के गुर सीख सकें।