नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य साजिशकर्ता नवीन चिचकार को मलेशिया से गिरफ्तार कर भारत लाने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई रेड नोटिस जारी होने के बाद की गई, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का सहयोग मिला।
एक वरिष्ठ एनसीबी अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पूछताछ से अमेरिका से भारत में कोकीन की तस्करी और उसकी देश-विदेश में आपूर्ति के नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। वित्तीय जांच के दौरान थाईलैंड में संपत्तियां और बैंक खातों का भी पता चला है, जिन्हें अटैच करने की प्रक्रिया चल रही है।
📦 जांच की शुरुआत:
पूरे मामले की शुरुआत 21 जनवरी 2025 को हुई, जब मुंबई से ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे एक प्रोजेक्टर में 200 ग्राम कोकीन डीएचएल कोरियर के ज़रिए पकड़ी गई।
इसके बाद की जांच में नवी मुंबई में एक आरोपी के घर से 11.540 किलोग्राम कोकीन, 4.9 किलोग्राम गांजा, और 5.5 किलोग्राम गांजा गमीज़ जब्त की गई।
🌍 अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा:
एनसीबी की जांच में यह सामने आया कि यह अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह अमेरिका से भारत और अन्य देशों में कोकीन भेजता था। इसमें क्लियरिंग हाउस एजेंट (CHA) और हवाला ऑपरेटर्स की भूमिका भी सामने आई है। अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
नवीन चिचकार पहले भी LSD तस्करी के मामले में फरार था और 2021 में थाईलैंड भाग गया था। उसे अब मलेशिया से भारत लाया गया है।
🔍 NCB की सतर्कता और कार्रवाई:
एनसीबी ने इस महीने यूएई से एक अन्य आरोपी को भी भारत लाने में सफलता पाई थी। ये सभी कार्रवाइयाँ दिखाती हैं कि एजेंसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
एनसीबी ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ड्रग बिक्री की सूचना टोल फ्री नंबर 1933 (MANAS – National Narcotics Helpline) पर दे सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
🏛️ गृह मंत्री अमित शाह का सख्त संदेश:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सुरक्षा और जांच एजेंसियों से ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एक नशा मुक्त भारत के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।