- झारखंड में मुठभेड़ के दौरान 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर
- मारा गया नक्सली शनिचर सुरीन पर दस लाख रुपए का था इनाम
- खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के बॉर्डर पर जवानों से हुई मुठभेड़
खूंटी । झारखंड में खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले की सीमा पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का दस लाख का इनामी नक्सली जोनल कमांडर शनिचर सुरीन मारा गया।
मुठभेड़ में 10 लाख इनामी नक्सली ढेर
मारे गए 10 लाख रुपए के इनामी नक्सली शनिचर सुरीन का औपचारिक शिनाख्त बाकी है। पुलिस मुठभेड़ में ढेर नक्सली की पहचान कराने में पुलिस जुटी है। मौके से कई हथियार भी बरामद किए गए है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात तक दोनों ओर से करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के बाद शनिवार सुबह मुठभेड़ स्थल से एक शव बरामद किया गया।
रनिया और गुदड़ी के बीच जंगल में एनकाउंटर
बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर रनिया और गुदड़ी के बीच स्थित जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सुरक्षा बलों को देखकर पीएलएफआई नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों की ओर से भी गोलियां चलाई गई। इसमें 10 लाख का इनामी नक्सली शनिचर सुरीन मारा गया।
दो दिन पहले 15 लाख का इनामी नक्सली मारा गया था
मुठभेड़ के दौरान पीएलएफआई दस्ते के कई अन्य सदस्य घने जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ गुदड़ी थाना क्षेत्र के पिडुंग बड़ा केसल जंगल में हुई। दो दिन पहले भी गुमला जिले में पुलिस मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी माओवादी बुद्धेश्वर उरांव मारा गया था। अब शनिचर सुरीन का मारा जाना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। मारा गया नक्सली पीएलएफआई का जोनल कमांडर था और वो मूल रूप से गुमला जिले के कामडारा का रहने वाला था।
शनिचर सुरीन की 84 वारदातों में थी तलाश
मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 रायफल, 2 पिस्तौल, दो इंसास रायफल, भारी मात्रा में कारतूस, 8 मोटरसाइकिल, 49 हजार नकद, 4 आईईडी, 6 डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, पेन ड्राइव, मोबाइल, चार्जर, पिट्ठू, दवा, नक्सली साहित्य, रसीद और रोजाना इस्तेमाल के सामान बरामद किए गए। मुठभेड़ में ढेर नक्सली वर्दी में था।