
रांची। झारखंड पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब राजधानी रांची से कुख्यात नक्सली भीखन गंझू उसके हत्थे चढ़ गया। भीखन गंझू पर 10 लाख रुपये का ईनाम था। भीखन गंझू रांची के पंडरा इलाके में छुपा हुआ था । उसके छिपने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है।
भीखन गंझू उग्रवादी समूह टीपीसी का कमांडर है । पिपरवार के अशोका, टंडवा के मगध-आम्रपाली परियोजना में टेरर फंडिंग की अहम कड़ी भीखन के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट की है । वह इस मामले में फरार था। वहीं नागालैंड से हथियार की तस्करी में भी एनआईए ने भीखन पर चार्जशीट दायर की है ।