जैसी की उम्मीद थी कैप्टन अमरिन्दर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मचे घमासान में कांग्रेस आलाकमान का पलड़ा सिद्धू की ओर झुंका । AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस समिति) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। नवजोत सिंह सिद्धू निवर्तमान अध्यक्ष सुनील जाखड़ की जगह लेंगे।
चार कार्यकारी अध्यक्ष में एक भी कैप्टन का करीबी नहीं
सोनिया गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं। यह जिम्मेदारी संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को दी गई है। नागरा को अब सिक्किम, नगालैंड और त्रिपुरा के एआईसीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्ति दे दी गई है। गौर करने वाली बात ये है कि इन चार कार्यकारी अध्यक्षों में किसी को भी कैप्टन अमरिन्दर सिंह का करीबी नहीं माना जाता ।
अब क्या करेंगे कैप्टन अमरीन्दर सिंह ?
पंजाब कांग्रेस पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह की जबरदस्त पकड़ है। सिद्धू अगर आलाकमान की पसंद हैं तो कैप्टन कार्यकर्ताओं की पहली पसंद। कैप्टन को नजरअंदाज कर कांग्रेस पंजाब में चुनाव जीतने की सोंच भी नहीं सकती । पिछले दो दिनों में एक बड़ा बदलाव ये भी आया है कि प्रताप सिंह बाजवा और कैप्टर अमरिन्दर सिंह ने एक-दूसरे से हाथ मिला लिया है। इन दोनों की संयुक्त शक्ति को मिला दिया जाय तो पंजाब कांग्रेस के लगभग 80 फीसदी विधायक इनके साथ हैं। वहीं पंजाब कांग्रेस के लगभग सभी जिलाध्यक्ष इन दोनों के ही बनाए हुए हैं। ऐसे में बिना संगठन और विधायकों के समर्थन के, सिर्फ आलाकमान के बूते सिद्धू कितना सफल हो सकेंगे, देखने वाली बात होगी ।
कैप्टन बागी हुए तो पंजाब में कांग्रेस गई
सुखपाल खैहरा सहित 10 विधायकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के हक में बयान जारी किया है । विधायकों ने कहा कि 1984 में दरबार साहिब पर हमले और देश में अन्य जगहों पर सिखों के नरसंहार के बाद भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के कारण ही पार्टी पंजाब में सत्ता पर काबिज हुई है। उन्होंने कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू एक ‘सेलिब्रिटी’ हैं और निस्संदेह पार्टी के लिए वह एक संपत्ति हैं, लेकिन सार्वजनिक रूप से अपनी ही पार्टी और सरकार की निंदा और आलोचना कर उन्होंने कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ाया है और पार्टी को कमजोर किया है।’
भाजपा की प्रतिक्रिया
कांग्रेस आलाकमान के फैसले के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ”राहुल गांधी को उनका देश में सर्वाधिक लोकप्रिय नाम देने वाले सिद्धू को पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई. यह वही सिद्धू हैं, जिन्होंने कहा था कि कांग्रेस मुन्नी से भी ज्यादा बदनाम है. हम क्या कहें ये किस्सा उनका है, ये वे जानें या वो जानें
.@RahulGandhi को उनका देश मे सर्वाधिक लोकप्रिय नाम 'पप्पू' देने वाले @sherryontopp को पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई…
यह वही सिद्धू हैं जिन्होंने कहा था कि 'कांग्रेस मुन्नी से भी ज्यादा बदनाम है।'
हम क्या कहें ये किस्सा उनके उनका है ये वो जाने कि वो जानें..
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) July 18, 2021