![राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न](http://localhost:8090/ud/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-08-09-at-18.17.42-300x200.jpeg)
रांची। भाजपा प्रदेश कार्यालय में जिला स्तरीय स्वास्थ स्वयंसेवक प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के ज़रिये भाजपा देश की सेवा के लिए भारत के 2 लाख गांवों में 4 लाख स्वयंसेवकों को जोड़ेगी। विजय सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की स्वास्थ्य की आधारभूत संरचना को मज़बूत बनाने की पहल की और उनके कुशल नेतृत्व का यह परिणाम है कि 9 महीने में कोरोना से लड़ने के लिए देश को दो-दो स्वेदशी वैक्सीन मिली।
उन्होने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण की अहमियत बताते हुए इस अभियान को सफल बनाने के सेवाभाव से इस काम को करने की अपील की। कहा कि स्वास्थ्य स्वयंसेवक चिकित्सक की भूमिका में नहीं है बल्कि लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक करने वाले व सलाहकार की भूमिका में हैं।
स्वास्थ्य स्वयंसेवक एक नई इतिहास लिखेंगे: बाबूलाल मरांडी
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रथम मुख्यमंत्री सह विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने मज़बूती से कोरोना से सफल लड़ाई लड़ी है। स्वच्छता अभियान, सेवा ही संगठन अभियान के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की सेवा में तत्पर रहे। इसी तरह स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के माध्यम से ज़िला स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर लोगों की सेवा में उपस्थित रहेंगे। स्वदेशी टीका बनाने व विश्व की सबसे बड़ी टीकाकरण को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की कार्यपद्धति की सराहना की।
गांव – गांव तक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा: धर्मपाल सिंह
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान को पवित्र कार्य बताते कहा कि झारखण्ड में इस अभियान की सफलता ज़िला स्वास्थ्य स्वयंसेवक व ग्राम स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के कंधों पर है। 16 अगस्त तक प्रत्येक ज़िलों में जबकि 31 अगस्त तक मण्डलों व ग्राम स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करना है। इस अभियान से जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं में सक्रियता व संवेदनशीलता का भाव भरा हुआ है। उन्होंने इस अभियान को देश का सबसे बड़ा अभियान बताया।
![कार्यक्रम में शामिल स्वास्थ्य स्वयंसेवक](http://localhost:8090/ud/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-08-09-at-18.23.33-300x200.jpeg)