रांची। राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में आरोपी आरके आनंद ने विजिलेंस कोर्ट में सरेंडर कर दिया है । हाई कोर्ट के आदेश पर निचली अदालत में सरेंडर किया है । हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है । 2-2 लाख का बेल बॉन्ड भरना होगा । 28 करोड़ 34 लाख के घोटाला से मामला जुड़ा है । NGOC के कार्यकारी अध्यक्ष थे आरके आनंद ।